बॉलीवुड की कई लव स्टोरी फेमस हुईं लेकिन सफल नहीं हुईं उन्हीं में से एक स्टोरी थी अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रेखा की दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ी लेकिन मुकाम नहीं पा सकी लोगों की मानें तो दोनों का प्यार साल 1976 की फिल्म 'दो अनजाने ' के सेट से शुरु हुआ था हालंकि अमिताभ जया के साथ 3 जून 1973 शादी की बंधन में बंध गए रिपोर्ट्स के अनुसार जब रेखा और अमिताभ पहली बार साल 1972 में एक साथ मिले थे तब अमिताभ की शादी नहीं हुई थी उस दौरान प्रोड्यूसर जीएम रोशन और डायरेक्टर कुंदन कुमार ने दोनों को साथ लेकर एक फिल्म साइन की थी फिल्म का नाम अपने पराये था और कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ही फिल्म का प्रोजेक्ट रद्द हो गया बाद में फिल्म को संजय खान और रेखा के साथ शुरू किया गया फिल्म रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही बाद में भी दोनों ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक-दूसरे के करीब नहीं आ सके