जीतने के आदी हो गए थे अमिताभ, सलीम खान ने बिग बी को लेकर कही ये बात अमिताभ को स्टार बनाने में सबसे बड़ा हाथ सलीम-जावेद की जोड़ी को जाता है सलीम खान ने एक बार अमिताभ बच्चन के जीवन के बुरे दौर के बारे में बात की थी सलीम खान ने कहा था एक समय था जब मैंने अमिताभ के साथ 14-15 फिल्में की कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जीतने का इतना आदी हो जाता है कि जब वह हारता है तो उसे सदमा लगता है अमिताभ बच्चन जीतने के आदी हो गए थे एक छोटी सी असफलता भी उन पर गहरा प्रभाव डालती थी और वह अपनी असफलता को बहुत गलत नजरिए से देखते थे बता दें अमिताभ 90 के दशक के आखिर में कई मुश्किलों से जूझे थे