जब धर्मेंद्र और देव आनंद की ठुकराई चीज ने बनाया था अमिताभ को बड़ा स्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amitabhbachchan/Instagram

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं

Image Source: amitabhbachchan/Instagram

लेकिन एक ऐसा समय था कि अमिताभ बच्चन की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं

Image Source: amitabhbachchan/Instagram

अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन भी बना लिया था

Image Source: amitabhbachchan/Instagram

आखिरकार अमिताभ के पास एक फिल्म आई उस फिल्म ने उनकी लाइफ बदल दी

Image Source: amitabhbachchan/Instagram

दरअसल सलीम खान ने अरबाज खान के साथ बातचीत में इस फिल्म के बारे में बताया

Image Source: salimkhanfans/Instagram

सलीम खान ने बताया कि जंजीर में वो पहले धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे लेकिन धर्मेंद्र ने मना कर दिया

Image Source: salimkhanfans/Instagram

इसके बाद देवा आनंद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई गाना नहीं है इसलिए उन्होंने भी इनकार कर दिया

Image Source: romancing_with_life/Instagram

तब इस फिल्म का हिस्सा बने अमिताभ लेकिन इस फिल्म में कोई हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी

Image Source: radionasha/Instagram

लेकिन जया इसके लिए राजी हो गईं इसी के साथ ये फिल्म अमिताभ की आईकॉनिक फिल्म बन गई

Image Source: radionasha/Instagram