बिग बी संग रोमांटिक सीन के बाद क्यों रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस? 17 अक्टूबर 1955 को जन्मीं स्मिता पाटिल का निधन कम उम्र में हुआ था 31 की उम्र में स्मिता जी का निधन बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद हुआ था स्मिता पाटिल कमाल की एक्ट्रेस थीं जिन्होंने कई आइकॉनिक किरदार दिए स्मिता पाटिल की सुपरहिट फिल्मों में नमक हलाल का नाम भी शामिल है नमक हलाल में स्मिता और अमिताभ बच्चन की जोड़ी खूब पसंद की गई थी फिल्म का सुपरहिट गाना आज रपट जाएं आज भी लोग मानसून पर सुनते हैं जिस गाने को सुनकर लोग झूम जाते हैं उसकी शूटिंग के बाद एक्ट्रेस खूब रोई थीं स्मिता पाटिल ने इसके पहले कभी रोमांटिक सीन फिल्म के लिए नहीं दिया था स्मिता ने कहा था कि उन्हें लगा था कि ऑडियंस उनके इस अवतार को ठुकरा देगी बताया जाता है कि स्मिता पाटिल इसकी शूटिंग के बाद काफी गुमसुम भी रहती थीं लेकिन गाना आया और हर तरफ छा गया जिससे उनका कॉन्फिडेंस लौट आया था