एक्टर न बनता तो इलाहाबाद में दूध बेच रहा होता मैं, जब अमिताभ ने कहा था ऐसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है

Image Source: @amitabhbachchan

सुपस्टार ने अपने करीयर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं

Image Source: imdb

लेकिन अगर अमिताभ एक्टर नहीं होते तो क्या होते? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया था

Image Source: imdb

दरअसल 1991 के फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान होस्ट शेखर कपूर और नीलम सभी एक्टर्स से सवाल पूछ रहे थे

Image Source: imdb

शेखर कपूर और नीलम ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो क्या करते

Image Source: imdb

अमिताभ बच्चन ने जवाब देने में एक सेकंड भी नहीं सोचा

Image Source: imdb

अमिताभ ने कहा इलाहाबाद में दूध बेच रहा होता

Image Source: imdb

यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े

Image Source: imdb

हालांकि, कुछ लोग इस बात को सुनकर चौंक भी गए थे

Image Source: imdb