रेखा, जया नहीं, ये महाराष्ट्रीयन लड़की थी अमिताभ बच्चन का पहला प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/amitabhbachhan/imdb

अमिताभ बच्चन के दोस्त दिनेश ने दैनिक भासकर डॉट कॉम के साथ बातचीत में बड़ा खुलासा किया है

Image Source: instagram/amitabhbachhan

उन्होंने बताया कि अमिताभ जब कोलकाता में नौकरी करते थे तब वो चंद्रा नाम की लड़की को पसंद करते थे

Image Source: instagram/amitabhbachhan

दिनेश ने कहा कि अमिताभ की पहली पसंद महराष्ट्रीयन लड़की चंद्रा थी

Image Source: instagram/amitabhbachhan

चंद्रा उसी कंपनी में काम किया करती थीं

Image Source: instagram/amitabhbachhan

चंद्रा पहले अमिताभ से शादी करने के लिए राजी थीं लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया

Image Source: instagram/amitabhbachhan

बात नहीं बनी तो अमिताभ नौकरी और कलकत्ता छेड़ कर मुंबई आ गए

Image Source: instagram/amitabhbachhan

दिनेश ने बताया कि उस वक्त उनकी 26 दीन की सैलरी भी काट दी गई थी

Image Source: instagram/amitabhbachhan

बता दें कि दिनेश कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ 3 साल काम किया

Image Source: instagram/amitabhbachhan

जिस कंपनी में वो काम करत थे उस कंपनी का नाम ब्लैकर एंड कंपनी था

Image Source: instagram/amitabhbachhan