शाहरुख की लव स्टोरी से कम नहीं थी इस खूंखार विलेन के प्यार की कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

उस एक्टर का नाम अमरीश पुरी था जो हिंदी सिनेमा के पहले खूंखार विलेन थे

Image Source: Instagram/@officialgoldminestelefilms

1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से अमरीश पुरी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था

Image Source: IMDb

इसके बाद उन्होंने अपने पूरे करियर में 400 के आस-पास फिल्में की थीं

Image Source: IMDb

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी एक बीमा कंपनी में काम करते थे

Image Source: IMDb

उस दौरान उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी और उनकी दोस्ती हुई

Image Source: IMDb

कुछ समय बाद उन्होंने शादी करने का मन बनाया और 1957 में उन्होंने शादी की

Image Source: Instagram/@amrishpurifanclub

अमरीश पुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी

Image Source: IMDb

उर्मिला साउथ इंडियन थीं और अमरीश पुरी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे

Image Source: IMDb

उन्होंने शादी की और कुछ साल परिवार से दूर रहे लेकिन फिर सब सही हो गया था

Image Source: IMDb

अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को मुंबई के एक असपताल में हुआ था

Image Source: IMDb