शाहरुख की लव स्टोरी से कम नहीं थी इस खूंखार विलेन के प्यार की कहानी उस एक्टर का नाम अमरीश पुरी था जो हिंदी सिनेमा के पहले खूंखार विलेन थे 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से अमरीश पुरी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने अपने पूरे करियर में 400 के आस-पास फिल्में की थीं फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी एक बीमा कंपनी में काम करते थे उस दौरान उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी और उनकी दोस्ती हुई कुछ समय बाद उन्होंने शादी करने का मन बनाया और 1957 में उन्होंने शादी की अमरीश पुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फैमिली इस शादी के खिलाफ थी उर्मिला साउथ इंडियन थीं और अमरीश पुरी पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे उन्होंने शादी की और कुछ साल परिवार से दूर रहे लेकिन फिर सब सही हो गया था अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को मुंबई के एक असपताल में हुआ था