अमृता सिंह बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज में वजह से पॉपुलर हैं हसीना ने सनी देओल के अपोजिट फिल्म बेताब से 1983 में बॉलीवुड डेब्यू किया अमृता की प्रोफेशनल लाइफ तो कमाल की रही लेकिन पर्सनल लाइफ में वह प्यार के लिए तरसीं सैफ अली खान के पहले अदाकारा के दिल में कोई और था एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हसीना क्रिकेटर रवि शास्त्री से मिली और दोस्ती हुई दोनो की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई और कपल ने शादी करने का फैसला किया शादी के पहले रवि शास्त्री ने अमृता के सामने यह शर्त रखी कि शादी के बाद वह फिल्में नहीं करेंगी करियर के लिए अमृता को अपने प्यार से दूर जाना पड़ा, यह उनके लिए बहुत मुश्किल था बेखुदी फिल्म के दौरान एक्ट्रेस को सैफ अली खान से प्यार हो गया फिर समाज और गॉसिप के डर से दोनों ने 1991 में सीक्रेट शादी कर ली हालांकि 2004 में दोनो अलग हो गए और अब एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं