एक दूजे के हुए एमी जैक्सन और एड वेस्टविक, देखें कपल के ड्रीमी वेडिंग की पहली झलक सिंह इज ब्लिंग और रोबॉर्ट जैसी फिल्मों नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्शन शादी के बंधन बंध चुकी हैं एमी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर एड वेस्टविक से शादी की है अब इस क्यूट कपल के ड्रीमी वेडिंग की पहली झलक सामने आ गई है जिसे दोनों ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है तस्वीरों में ये न्यूली कपल बेहद प्यारा लग रहा है व्हाइट और ब्लैक टक्सीडो सूट में एड वेस्टविक काफी हैंडसम लग रहे हैं वहीं एमी जैक्सन ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना है जिसमें वे बिल्कुल परियों जैसी लग रही हैं बालों में उन्होंने बन बनया है और हाथ में बुके लिए वे पति संग रोमांटिक होती दिखी हैं बता दें कि एमी-एड इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग कर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं फोटोज पोस्ट कर एड ने लिखा-अभी तो इस जर्नी की शुरूआत हुई है