अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का आखिरी दिन बेहद खास था आखिरी दिन महाआरती रखी गई थी जहां राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में वेलकम किया गया वहीं नीता अंबानी ने विश्वंभरी स्तुति की इमोशनल परफॉर्मेंस दी आरती समारोह में सभी गेस्ट और अंबानी फैमिली ने खास लुक लिया था लेकिन सिद्धार्थ और कियारा के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा कियारा ने पिंक गोल्डेन और येलो कलर की स्टाइलिश वर्क वाली साड़ी पहनी थी जिसमें वे किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं वहीं हैवी वर्क वाली सेरवानी पहन सिद्धार्थ भी बेहद हैंडसम लग रहे थे शाही पोशाक वाले लुक में कपल बेहद ही रॉयल नजर आए