अनंत और राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शन मार्च महीने की शुरूआत में गुजरात के जामनगर में हुए थे जहां अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने अपने लुक से काफी सुर्खियां बटोरी थी अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर चर्चा रहती हैं फैशन के मामले में राधिक बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं वे रियल में फैशनिस्टा हैं अपनी प्री वेडिंग में राधिका एक्सपेंसिव आइटम से तैयार हुई थीं जंगल सफारी में राधिका ने लाखों की कीमत वाली लेपर्ड प्रिंट ड्रेस पहनी थी ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट घड़ी कैरी की जिसकी प्राइज 1 करोड़ 85 लाख है राधिका की लग्जरी ब्रैंड हैरिस पेरिस के इस बैग की कीमत 72.82 लाख आंकी गई है मल्टी कलर की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख11 हजार बाताई गई