अंबानी खानदान के फंक्शन में सारा अली खान गुजराती लहंगे में नजर आई

सारा के आउटफिट को फैशन डिजाइनर Mayyur Girotra ने तैयार किया

जबकि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट Tanya Ghavri ने स्टाइल किया है

मल्टीकलर लहंगे में सारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं

सारा अली खान के प्लीटेड मल्टीकलर लहंगे में रेड, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज धागों से फ्लावर डिजाइन बनाई गई हैं

लहंगे में क्रिस्टल के साथ ही मिरर वर्क भी देखने को मिल रहा है

अलग-अलग कलर की वजह से आउटफिट में ग्रेस दिख रहा है

एक्ट्रेस की चोली भी मल्टीकलर में डिजाइन की गई है

डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज में सारा कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं

सारा ने अपने ऑउटफिट को मैचिंग चोकर , रिंग और मोटे-मोटे गोल्डन बैंगल के साथ पेयर किया था