अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स जोरों-शोरों से जामनगर में चल रहे हैं इसी बीच नीता अंबानी का एक वीडियो इशू हुआ है वीडियो में नीता अंबानी शादी के बारे में बात करती हैं नीता कहती हैं कि पूरी जिंदगी वे आर्ट से इंस्पायर्ड रही हैं उनके मुताबिक वे आर्ट यानि कला के लिए बेहद पैशनेट हैं तो ऐसे में अनंत-राधिका की शादी में उन्होंने अपनी यही इच्छा रखी आगे वीडियो में वे उनके लिए जामनगर और गुजरात की इम्पोर्टेंस बताती हैं और वे कहती हैं कि उन्होंने ही इस जगह कईं जिंदगी बसाई हैं तो ऐसे में शादी देश के कल्चर का सेलिब्रेशन होना चाहिए आखिर में उन्होंने कहा कि वे भारत देश की पवित्रता को नमन करती हैं