अनंत-राधिका कल यानि 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे दोनों बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में सात-फेरे लेंगे आइए देखें शादी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स दोपहर 3 बजे बारात इक्कट्ठा होकर साफा बांधने की रस्म निभाएगी एबीपी न्यूज के मुताबिक मिलिनी और वरमाला रात 8 बजे होगी लग्न की विधि 9:30 बजे निभाई जाएगी शादी में ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल रखा गया है शादी के बाद के बाकी दो दिन रिसेप्शन के होंगे जहां अलग-अलग मेहमानों को अलग-अलग दिन बुलाया गया है रिसेप्शन में दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होंगी