नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं अब हाल ही में राधिका मर्चेंट के लगन की तस्वीरें सामने आई हैं बता दें कि अंनत और राधिका की सगाई 2023 में हुई थी हाल ही में राधिका मर्चेंट की कुछ फोटोज सामने आई है जो 'लगन लाखवानु' रस्म की है इस रस्म के साथ ही शादी के फंक्शन शुरू हो जाते हैं इस गुजराती सेरेमनी में शादी का कार्ड लिखा जाता है इसमें पहला कार्ड देवता और भगवानों को उनका आशीवार्द लेने के लिए दिया जाता है इस फंक्शन से राधिका की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें राधिका ने पाउडर ब्लू कलर का काफी खूबसूरत लहंगा पहना था राधिका इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं