अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कार्दशियन बहनें शामिल होंगी मशहूर टीवी पर्सानिलटी और अमेरिकन एक्ट्रेस किम कार्दशियन अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं उनके ग्लैमरस अंदाज की पूरी दुनिया दीवानी है रिपोर्ट्स के मुताबिक किम कार्दशियन की नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार करोड़ से ज्यादा है किम कार्दशियन को इंस्टा पर 361 मिलियन लोग फॉलो करते हैं किम अमेरिका की हाईएस्ट पेड टीवी स्टार्स में से एक हैं किम कार्दशियन मशहूर अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस होने के साथ ही बिजनेसवुमन भी हैं किम का बिजनेस KKW Beauty और Skims,कीपिंग अप विद कर्दाशियंस है जिससे वह तगड़ी कमाई करती है अनंत और राधिका आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं इस शादी में किम के अलावा कई बड़े विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं