रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने सोमवार को पशु कल्याण से संबंधित पहल वनतारा को लॉन्च किया यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की पहल है मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जानवरों से लगाव के पीछे सनातन धर्म को बड़ी वजह बताया है भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवी-देवताओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी को जानवर प्रिय हैं अनंत अंबानी ने वन्य जीवों के लिए स्थापित वनतारा के बारे में बताया जो कि दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू सेंटर है इस प्रोजेक्ट के तहत 3000 एकड़ की जमीन पर वनतारा इकोसिस्टम बनाया गया है अनंत अंबानी ने कहा, ''सनातन (धर्म) ने मुझे बहुत प्रेरणा दी... जो भी है, भगवान के कारण हम सब हैं उन्होंने कहा, ''सनातन से मुझे ये सीख मिली है कि हर एक जान एक है अनंत अंबानी ने कहा- मनुष्य हो या जानवर, इन सबके लिए सेवा करने का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है अनंत अंबानी ने कहा, 'मैं भगवान से बहुत धन्यवाद करता हूं कि मुझे ऐसे जानवरों की सेवा करने का मौका दिया'