तीन दिन बाद अनंत और राधिका के प्री वेडिंग खत्म हो गए हैं इस प्री वेडिंग ने खबरों में अपनी बहुत जगह बनाई है अब सभी मेहमान अपने शहर और घर लौट रहे हैं प्री वेडिंग एन्जॉय करने के बाद राहा कपूर भी जामनगर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं साथ में मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर कपूर थे राहा को देखकर पैपराजी तस्वीरें लेने के लिए बेताब हो गए लिटिल कपूर बेहद क्यूट लग रही थीं रणबीर कपूर ब्लैक आउटफिट में थे आलिया भट्ट पिंक ड्रेस में थीं इस प्री वेडिंग में अनंत अंबानी राहा कपूर पर प्यार लुटाते भी दिखे थे