बारात से सिंदूर दान और विदाई तक, अनंत-राधिका का वेडिंग एल्मब अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं 12 जुलाई को 3 बजे अंबानी परिवार NMACC पहुंचा और बॉलीवुड सितारों से भरी बारात भी डांस करते हुए आई और लग्न के लिए राधिका भी इस बेहद स्टनिंग लहंगे में नजर आईं राधिका ने स्टेज पर पिता वीरेन मर्चेंट संग एंट्री ली और प्यार-मस्ती के उस माहौल में राधिका-अनंत ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई उसके बाद अनंत ने राधिका की मांग में सिन्दूर भरा रस्मों के बीच राधिका-अनंत रोमांटिक होते भी नजर आए शादी रस्मों के बाद विदाई के दौरान राधिका के पेरेंट्स काफी इमोशनल हुए विदाई पर राधिका ने ये बेहद गॉर्जियस रेड-ऑरेंज लेहंगा पहना