अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सेरेमनी में हल्दी से होल खेलते दिखे सेलेब्स दरअसल अनंत और राधिका की हल्दी रस्म से ये तस्वीरें ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें सभी पहले तो सजधजकर पोज देते हुए नजर आए फिर अगली तस्वीर में ये सभी हल्दी में रंगे दिखाई दिए तस्वीर में ओरी के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे , शनाया कपूर, खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं अनन्या पांडे शनाया कपूर के साथ पोज देती हुई नजर आई फोटोज में सभी झूमते नजर आये अनंत-राधिका की हल्दी में जाहन्वी कपूर येलो साड़ी में कहर ढहाती नजर आई थी. हल्दी रस्म में बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान भी येलो कुर्ते में नजर आए थे बता दें कि इस रस्म में टीना मुनीम भी अपने पति अनिल अंबानी के साथ नजर आई थी