हर तरफ अनंत और राधिका की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की ही चर्चा हो रही है वैसे तो अब ये प्री वेडिंग फेस्टिविटीज खत्म हो चुका है लेकिन इस प्री वेडिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान अनंत अंबानी से सवाल करती नजर आ रही हैं जामनगर घूमने के बारे में बात करने के लिए अनंत अंबानी मार्क जकरबर्ग के पास जाते हैं जिसके लिए अनंत अंबानी मार्क जकरबर्ग से दो घंटे का समय मांगते नजर आते हैं तभी जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान का ध्यान अनंत की घड़ी की ओर जाता है और प्रिसिला अनंत से पूछती हैं कि ये घड़ी किसने बनाई है अनंत कहते हैं रिचर्ड मिले इतने में जुकरबर्ग कहते हैं हां रिचर्ड काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं इसके बाद प्रिसिला कहती हैं आपकी घड़ी काफी कूल दिख रही है आपको बता दें कि इस घड़ी की किमत 15 करोड़ बताई जा रही है