अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे हो चुके हैं इवेंट का आखिरी दिन बेहद ही खास था जहां सभी सितारे बन-ठन के पहुंचे थे आखिरी दिन आरती समारोह थी जिसमें सारा और उनके भाई इब्राहिम भी शामिल हुए थे इस दौरान दोनों भाई बहन बेहद ही रॉयल लुक में नजर आए सारा ने कैरट पिंक कलर का सिल्क सूट पहना था साथ में उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का चूड़ीदार पायजामा पहना था पैरों में सारा ने मैचिंग नागरा जूती पेयर की थी माथे पर बिंदिया कानों में हैवी इयररिंग पहन एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं नेवी ब्लू सेरवानी में इब्राहिम नवाबी लुक में नजर आए इस दौरान दोनों भाई-बहन ने साथ में पोज भी दिया