3 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग समारोह संपन्न हो गया इवेंट का आखिरी दिन बेहद खास था आखिरी दिन आरती समारोह का आयोजन किया गया था यूं तो इवेंट के हर फंक्शन में ही अंबानी परिवार ने अलग-अलग लुक लिया कैरी किया था लेकिन कपल के आखिरी दिन के फंक्शन में अंबानी फैमिली बेहद ही रॉयल लुक में दिखाई दी आरती समारोह में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा संग ट्विनिंग करती दिखाई दीं नीता ने एक खूबसूरत हैंडलूम की कांचीपुरम साड़ी पहनी थी उन्होंने इस लुक को हैवी नेकपीस, चूड़ियां और कानों में बड़े टॉप्स से पूरा किया था ईशा ने वाइट गोल्डन रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहना था इस दौरान दोनों मां बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थीं इस दौरान अनंत शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे वहीं मुकेशा अंबानी भी बेहद रॉयल लुक में नजर आए