अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स काफी चर्चा में रहे हैं प्री वेडिंग फंक्शन्स में परफॉर्म करने रिहाना को भी बुलवाया गया था हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन औरी ने रिहाना संग भी फोटोज पोस्ट की हैं फोटोज में औरी और रिहाना साथ पोज करते नजर आ रहे हैं कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अब उनके इयररिंग्स एक बेहतर जगह में हैं वीडियो में रिहाना के हाथ में औरी के इयररिंग्स दिखते हैं रिहाना उन इयररिंग्स को अपने कपड़ों पर भी लगाती नजर आती हैं शाहरुख संग रिहाना की ये फोटो तो काफी वायरल हुई अनंत-राधिका के साथ भी रिहाना ने टाइम स्पेंड किया ईशा, श्लोका और राधिका संग रिहाना की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आई