राधिका और अनंत का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन होने जा रहा है प्री वेडिंग फंक्शन एक लग्जरी क्रूज में होगा आजतक के मुताबिक फंक्शन में 300 VIP गेस्ट्स इन्वाइट किए जाएंगे जिसमे कियारा-सिद्धार्थ, दीपिका-रणवीर, प्रियंका-निक और रणबीर-आलिया शामिल हैं इनके साथ साथ तीनों खान का भी नाम गेस्ट लिस्ट में है फंक्शन में नीता, मुकेश और आकाश अंबानी नहीं होंगे फंक्शन 29 मई से एक जून तक चलेगा जहां क्रूज इटली के सिसीली से शुरू होकर स्विट्जरलैंड में पहुंच जाएगा क्रूज का थीम futuristic cruise रखा गया है क्रूज में नो फोन पॉलिसी भी रखी जाएगी रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका- अनंत की शादी 6-12 जुलाई के बीच में होगी