अनन्या पांडे जल्द मौसी बनने वाली हैं

उनकी बहन अलाना प्रेग्नेंट हैं और जल्द बच्चे को जन्म देंगी

हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की

वीडियो में अलाना अपने पति इवोर मैकक्रे संग बैठी थीं

और दोनों केक को काट कर बच्चे का जेंडर पता कर रहे थे

केक काटने से पहले दोनों काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए

और वे जैसे ही केक काटते हैं वो अंदर से ब्लू रंग का होता है

जिसका मतलब है कि कपल एक बेटे को जन्म देंगे

दोनों ये बात जानकार बेहद खुश होते हैं

वीडियो पर अनन्या पांडे ने भी खूब प्यार बरसाया है