रिलेशनशिप में हैं अनन्या पांडे? फैमिली प्लानिंग पर कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे ने साल 2019 की 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा

Image Source: @ananyapanday

इन दिनों अनन्या का नाम जाने-माने मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है

Image Source: @ananyapanday

रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच लॉन्ग-डिस्टेंस पर अनन्या का बयान चर्चा का हिस्सा बन गया है

Image Source: @ananyapanday

फिल्मफेयर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर बात की

Image Source: @ananyapanday

उनका मानना है कि यह रिलेशनशिप काफी सही है, दरअसल, इसमें पार्टनर को पर्सनल स्पेस ज्यादा मिलता है

Image Source: @ananyapanday

अनन्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि 45 दिनों की दूरी काफी है, मुझे यह बुरा बिल्कुल भी नहीं लगता है

Image Source: @ananyapanday

दो महीने अपने पार्टनर से दूर रहना सही है, क्योंकि दूरी दिल को और करीब लाती है

Image Source: @ananyapanday

अनन्या ने कहा कि वो धूम की अली जैसी हैं जिसे जल्दी प्यार हो जाता है और फैमिली प्लानिंग के बारे में भी सोचने लगती हैं

Image Source: @ananyapanday

अनन्या ने कहा कि पहले उनके साथ धोखा हुआ, जिससे उनके अंदर गुस्सा था लेकिन वक्त के साथ भूल गईं

Image Source: @ananyapanday