स्कूल में आ गए थे अनन्या को पीरियड्स, घर जाते मां-दादी ने किया ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने पहले पीरियड्स के बारे में बात की है

Image Source: @ananyapanday

अनन्या ने उन चुनौतियों पर चर्चा की, जिनका फीमेल एक्ट्रेसेस को मासिक धर्म के दौरान सामना करना पड़ता है

Image Source: @ananyapanday

अनन्या ने बताया उन्हें वॉशरूम तक के बिना बाहरी जगहों पर शूटिंग करनी पड़ती है

Image Source: @ananyapanday

जब मैंने एक्टिंग करना शुरू ही किया था, तो मेरे एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि क्या मैं तब भी शूटिंग करती हूं जब मुझे पीरियड्स होता है



हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, जीवन को चलते रहना है

Image Source: @ananyapanday

मेरे लिए, कुछ दिन आसान होते हैं और कुछ दिन तो बहुत मुश्किल होते हैं

Image Source: @ananyapanday

यह उन दिनों में मुश्किल होता है जब बाथरूम नहीं होते हैं और आपको एक खास तरह की ड्रेस पहनने की जरूरत होती है

Image Source: @ananyapanday

जब मुझे अपना पहला पीरियड्स आया, मैं स्कूल में थी और मुझे समझ नहीं आया कि मेरे साथ क्या हुआ था

Image Source: @ananyapanday

लेकिन मेरी मां और मेरी दादी ने मुझे गिफ्ट दिए और उन्होंने मुझसे कहा कि यह जश्न मनाने का पल है

Image Source: @ananyapanday