स्कूल में हुईं बुली, उड़ी फेक अफवाह, अनन्या पांडे का छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे हाल में ही कंट्रोल और कॉल मी बे वेब सीरीज में नजर आई हैं

Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे ने हाल में ही सोशल मीडिया पर मिलीं नकारात्मक आलोचनाओं को लेकर बात की है

Image Source: @ananyapanday

मुझे हर तरह की बातें कही जाती थीं, जैसे कुबड़ा, फ्लैट स्क्रीन, चिकन लेग्स

Image Source: @ananyapanday

अनन्या पांडे ने कहा जब मैं स्कूल में थी, तब सोशल मीडिया अभी-अभी शुरू हुआ था

Image Source: @ananyapanday

उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें स्कूल से जानने का दावा करते हुए एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया

Image Source: @ananyapanday

और उन पर उनकी शिक्षा के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया

Image Source: @ananyapanday

उन्होंने लिखना शुरू कर दिया कि वे मेरे साथ स्कूल में थे और मैं ऐसी-वैसी थी

Image Source: @ananyapanday

मैंने अपनी शिक्षा के बारे में झूठ बोला था पहले तो मुझे लगा कि कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा

Image Source: @ananyapanday

लेकिन लोगों ने इस पर विश्वास किया इससे मुझे काफी परेशानी हुई

Image Source: @ananyapanday