कौन हैं अनन्या पांडे के नए रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको? अनन्या को हाल ही में कैजुअल आउटफिट में देखा गया था इस दौरान उनके पेंडेंट ने सबका ध्यान खींच लिया जिसपर AW लिखा था अब A से तो अनन्या है लेकिन W से किसका नाम है दरअसल इंडिया टुडे के मुताबिक अनन्या वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं वॉकर ब्लैंको अमेरिका के शिकागो से हैं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फ्लोरिडा के वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया वॉकर ब्लैंको अब जामनगर के वंतारा में अंबानी के साथ काम करते हैं अनन्या और वॉकर अनंत और राधिका की शादी में एक साथ नजर आए थे