आज यानी 21 मार्च को अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे का बेबी शावर रखा गया अलाना और इवोर मैकक्रे पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं बता दें कि अलाना की गोद भराई की रस्म मुंबई में की गई इस सेरेमनी में अनन्या से लेकर एक से बढ़कर सेलेब्स ने शिरकत की सेरेमनी अटेंड करने अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे हैं इस दौरान आदी डेनिम शर्ट और ट्राउजर पैंट में काफी डैशिंग लुक में स्पॉट हुए अलाना की गोद भराई में गौरी खान डेनिम लुक में नजर आईं जिसमें गौरी बेहद ही फैशनेबल लग रही हैं लारा दत्ता भी स्टाइलिश अवतार में अलाना की गोदभराई की रस्म में शामिल हुईं इसके अलावा बिपाशा बसु पति करण और बेटी देवी के साथ नजर आई जहां बिपाशा और उनकी लाडली ट्विनिंग करते दिखे, वहीं करण स्मार्ट लग रहे थे वाइट शर्ट और डेनिम जींस में बॉबी देओल सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे