अंग्रेजी मीडियम को-स्टार इरफान को याद कर इमोशनल हुईं राधिका मदान अभिनेता इरफान खान का निधन कैंसर की वजह से हुआ था राधिका मदान ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इरफान से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं राधिका ने कहा मुझे इरफान सर के साथ काम करने का मौका मिला राधिका ने इरफान के साथ बिताए कुछ मोमेंट के बारे भी बताया राधिका ने बताया कि शूटिंग के दौरान कहा गया था कि इरफान सर की एनर्जी कम हो सकती है उसी वक्त वे अपने कैंसर का इलाज भी करवा रहे थे जब भी सर सेट पर आते पूरे एनर्जेटिक होते थे और पॉजिटिव टीट्यूड के साथ काम करते थे आखिरी बार उनसे लंदन में फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन ही मिली थी इरफान सर हम जैसे एक्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन थे