2 बच्चों के पिता को हो रहा था बार-बार प्यार, पत्नी ने यूं बचाई शादी अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि शादी से पहले उनकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स थीं उन्होंने करीब 20-25 लड़कियों को डेट किया था रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद भी अनिल की लाइफ में 3 लड़कियां आई थीं शिल्पा शिरोडकर, किमी काटकर और माधुरी दीक्षित का नाम अनिल के संग जुड़ा था जब इस बारे में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता को पता चला तो पहले उन्होंने इग्नोर किया बात जब हद से ज्यादा बढ़ी तो चैप्टर क्लोज करने के लिए अनिल कपूर की पत्नी सेट पर पहुंच गईं सेट पर अनिल कपूर की पत्नी को देख एक्ट्रेसेस हैरान रह जाती थीं उसके बाद अनिल कपूर के अफेयर की खबरों पर विराम लग जाया करता था एक बाद को अनिल कपूर की वाइफ ने शादी तोड़ने की धमकी भी दी थी ऐसे में सुनीता को अनिल खोना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने पत्नी की बात मान ली बता दें स्ट्रगल के दिनों में अनिल का खर्च उनकी वाइफ सुनीता ही चलाया करती थी