कभी गैरेज में काम करता था ये एक्टर, आज बॉलीवुड का है सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anilskapoor/Instagram

अनिल कपूर एक्टर बनने के लिए अपने पिता सुरेंद्र कपूर के साथ मुंबई आए थे

Image Source: anilskapoor/Instagram

उनके पिता सुरेंद्र कपूर शोमैन राज कपूर के पिता के कजिन भाई थे

Image Source: anilskapoor/Instagram

अनिल कपूर  के करियर के शुरुआती में उनके सिर पर छत नहीं थी और वह गैरज में गुजारा करते थे

Image Source: anilskapoor/Instagram

कई महीने गैराज में रहने के बाद पूरा परिवार एक चॉल में शिफ्ट हो गया था

Image Source: anilskapoor/Instagram

अनिल कपूर ने बेटा , मिस्टर इंडिया, मेरी जंग जैसी सुपरहिट फिल्में कीं

Image Source: anilskapoor/Instagram

श्रीदेवी और माधुरी के साथ उनकी ऑन स्क्रीन जोडी लोगो को काफी पसंद आती थी

Image Source: anilskapoor/Instagram

उन्होंने श्रीदेवी के साथ दो फिल्मों को रिजेक्ट भी कर दी थी

Image Source: anilskapoor/Instagram

जब अनिल कपूर को श्रीदेवी के अपोजिट फिल्म ऑफर हुई तो उन्हें इस बात का डर था कि श्रीदेवी के आगे उन्हें कोई नोटिस नहीं करेगा

Image Source: anilskapoor/Instagram

उन्हें श्रीदेवी के साथ चांदनी और चालबाज फिल्म का ऑफर आया था

Image Source: anilskapoor/Instagram