सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर क्या सोचते हैं धर्मेंद्र?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

एक दौर था जब धर्मेंद्र के ऊपर लड़कियां अपना दिल हारती थीं

Image Source: IMDb

फिर इनके दोनों हैंडसम बेटे सनी और बॉबी देओल भी फिल्मों में आ गए

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

लेकिन फिर भी धर्मेंद्र को पता है कि उनके बेटों का किसी से अफेयर नहीं रहा

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

इसका जिक्र फिलममेकर अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में किया है

Image Source: IMDb

2007 में फिल्म अपने आई जिसे अनिल शर्मा ने बनाया था

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

फिल्म अपने में धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल तीनों साथ में नजर आए थे

Image Source: IMDb

इसका किस्सा अनिल शर्मा ने सिद्धार्थ कनन के शो में बताया

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा कि एक बार धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों के साथ बैठे थे

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

उस समय धर्मेंद्र ने कहा था कि उनके दोनों बेटे बहुत सीधे हैं

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

उन्होंने कहा कि इनका चक्कर किसी हीरोइन से नहीं रहा है

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

जब इन्हें प्यार हुआ तो उन्होंने शादी की लेकिन कभी किसी को घुमाया नहीं

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

अनिल शर्मा ने बताया कि पापा की बातें सुनकर सनी-बॉबी दोनों हंसने लगते हैं

Image Source: Instagram/@iamsunnydeol

अनिल शर्मा ने सनी देओल के साथ गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की है

Image Source: IMDb