एनिमल के इस अभिनेता ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द एनिमल में रणबीर कपूर के जीजा का किरदार निभाकर एक्टर सिद्धांत कार्णिक फेमस हुए एनिमल फेम एक्टर ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है एक्टर ने ग्लैमर इंडस्ट्री का असली चेहरा दुनिया के सामने ला दिया है एक्टर सिद्धांत कार्णिक ने बताया कि ये किस्सा साल 2005 का है और उस वक्त वो महज 22 साल के थे सिद्धांत ने उस वक्त इंडस्ट्री में अपने कदम ही रखे थे और उनकी मुलाकात एक कोऑर्डिनेटर से हुई उस शख्स ने एक्टर से उनका पोर्टफोलियो मांगा और उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया रात 10:30 बजे का इनविटेशन मिलने पर सिद्धांत को कुछ अजीब लगा लेकिन वो फिर भी वहां चले गए सिद्धांत कार्णिक ने ये भी खुलासा किया कि इस दौरान वो आदमी एक्टर के करीब आ गया और फिर एक्टर ने उस शख्स को कहा कि वो इस तरह के काम में दिलचस्पी नहीं रखते