70 के दशक की एक्ट्रेस और मॉडल अंजू महेंद्रू हिंदी सिनेमा जगत का पॉपुलर चेहरा है

उन्होंने 1966 में कहानी से डेब्यू किया, भले बड़े रोल्स नहीं किए लेकिन वो हमेशा चर्चा में रहीं

एक्ट्रेस 7 साल तक बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना संग लिव इन में रहने के बाद अलग हुई थीं

दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने काफी समय तक सुर्खियां बटोरी

इंटरव्यू में अंजू ने खुलासा किया, काका चाहते थे बाकी लड़कियों की तरह वो उनके पैर में गिर जाएं

अंजू ने उनकी चापलूसी नहीं की, उन्होंने बताया फिल्में फ्लॉप होने की वजह से एक्टर झल्ला गए थे

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने अंजू को 1971 में शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया

एक्ट्रेस के लगातार मना करने पर काका को गुस्सा आया और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए

अंजू ने बताया इसी से चिढ़कर उन्होंने मशहूर क्रिकेटर गैरी सोबर्स संग सगाई कर ली थी

काका को बात का पता चलने पर उन्होंने खूब तमाशा किया फिर अंजू ने अपनी सगाई तोड़ दी

इसके बाद राजेश अंजू को लेकर काफी पोजेसिव हो गए थे और उन्हें काम करने नहीं देते

अंजू का काका संग रहना मुश्किल हो गया था और रिश्ते में दरार के कारण दोनों अलग हो गए