बिग बॉस 17 के बाद से अंकिता लोखंडे लगातार चर्चा में बनी हुई हैं इन दिनों अंकिता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब बातें कर रही हैं अंकिता को हमेशा से ही उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते देखा गया है हाल ही में अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की अंकिता ने बताया कि वो सुशांत के परिवार के टच में हैं, उनकी बहन से बात करती हैं अंकिता ने कहा कि श्वेता दी की बात करूं या परिवार से किसी की भी, उस फैमिली ने बहुत कुछ झेला है मैं आज भी उन सब से कनेक्टिड हूं, मुझे पता है जिस दर्द से वो लोग गुजर रहे हैं उसका जाना इतना आसान नहीं है इसलिए जाहिर है कि वो न्याय की मांग करेंगे, मैं बहुत एक दम श्योर हूं कि उसे न्याय मिलेगा बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत औऱ अंकिता लोखंडे ने 8 साल एक दूसरे को डेट किया था नों के प्यार की शुरुआत उनके पहले सीरियल पवित्र रिश्ता से हुई थी