कभी अपनी फिल्म के लिए गंजी हो गई थी ये एक्ट्रेस, फिर अचानक हुई गुम अंतरा माली ने 1998 की फिल्म ढूंढते रह जाओगे से डेब्यू किया था इसके बाद उन्होंने प्रेमा कथा, मस्त, रोड जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया साल 2010 में वह अमोल पालेकर की फिल्म एंड वंस अगेन में नजर भी आई थीं इस फिल्म के लिए अंतरा माली ने सिर तक मुंडवा लिया था अंतरा ने अपने करियर के दौरान कुछ तमिल और मलयालम फिल्में भी की साल 2009 में अंतरा माली ने Che Kurrien से गुपचुप शादी कर ली अंतरा माली के पति Che Kurrien जीक्यू मैगजीन के एडिटर हैं शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपना सरनेम बदलकर अंतरा कुरियन कर लिया है वह अब फैमिली लाइफ में बिजी हैं