मैं जवान थी और अकेले रहती थी..... अनु अग्रवाल ने अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था महेश भट्ट की इस फिल्म में अनु अग्रवाल राहुल रॉय के साथ नजर आई थीं आशिकी की सफलता के बाद 22 साल की उम्र में अनु का नाम महेश भट्ट से भी जोड़ा जाने लगा बॉलीवुड की गलियारों में बातें होने लगी कि एक्ट्रेस का महेश भट्ट से अफेयर चल रहा है 34 साल बाद एक्ट्रेस ने पहली बार इसको लेकर बात की है बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अनु ने इन सभी खबरों को गलत बताया है उन्होंने कहा ये गलत है, मेरा महेश भट्ट के साथ कोई रिश्ता नहीं था वो मुझे एक डायरेक्टर के तौर पर पसंद करते थे, उन्हें मेरा काम पसंद था और हमारे बीच कुछ नहीं था अनु ने कहा मैं जवान थी और मुंबई में अकेले रहती थी मेरे माता-पिता नहीं थे मैं एक मॉडल थी आशिकी में मेरे सभी शॉट वन-टेक थे इसलिए वे मुझे वन टेक आर्टिस्ट कहकर बुलाते थे अनु ने आगे कहा, मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद नहीं आया था