मैं जवान थी और अकेले रहती थी.....

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anusulanu/imdb

अनु अग्रवाल ने अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी से इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था

महेश भट्ट की इस फिल्म में अनु अग्रवाल राहुल रॉय के साथ नजर आई थीं

आशिकी की सफलता के बाद 22 साल की उम्र में अनु का नाम महेश भट्ट से भी जोड़ा जाने लगा

Image Source: imdb

बॉलीवुड की गलियारों में बातें होने लगी कि एक्ट्रेस का महेश भट्ट से अफेयर चल रहा है

Image Source: imdb

34 साल बाद एक्ट्रेस ने पहली बार इसको लेकर बात की है

Image Source: imdb

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अनु ने इन सभी खबरों को गलत बताया है

Image Source: @anusulanu/imdb

उन्होंने कहा ये गलत है, मेरा महेश भट्ट के साथ कोई रिश्ता नहीं था

Image Source: @anusulanu

वो मुझे एक डायरेक्टर के तौर पर पसंद करते थे, उन्हें मेरा काम पसंद था और हमारे बीच कुछ नहीं था

अनु ने कहा मैं जवान थी और मुंबई में अकेले रहती थी मेरे माता-पिता नहीं थे मैं एक मॉडल थी

Image Source: @anusulanu

आशिकी में मेरे सभी शॉट वन-टेक थे इसलिए वे मुझे वन टेक आर्टिस्ट कहकर बुलाते थे

Image Source: @anusulanu

अनु ने आगे कहा, मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद नहीं आया था

Image Source: @anusulanu