टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दो लोगों की एंट्री होने वाली हैं टीआरपी के खातिर मेकर्स इस शो में एक साथ दो एंट्री करवाने वाले हैं इन दोनो कलाकारों की एंट्री से अनुज और अनुपमा की लाइफ एक बार फिर बदल जाएगी अनुपमा में एंट्री लेने वाली पहली कलाकार पारख मदन हैं इस सीरियल में पारख मदान दिव्या का रोल निभाएंगी अनुपमा में एंट्री लेने वाले दूसरे कलाकार का नाम सागर पारेख हैं इस शो में सागर ने पहले समर का किरदार निभाया था सीरियल में सागर पारेख के किरदार समर की मौत दिखाई गई थी इसी वजह से अनुपमा में समर की एंट्री की रिपोर्ट्स ने फैंस को हैरान कर दिया हैं बता दें सागर पारेख की एंट्री शो की टीआरपी बढ़ाने का काम करेगी