अनुपमा में आया नया मेहमान, रुपाली गांगुली ने पोस्ट किया BTS वीडियो सीरियल में नया जोड़ा गया गोपी (डॉगी) का किरदार बहुत जल्दी पॉपुलर हो गया है एपिसोड का टेलीकास्ट होने के बाद अगले ही दिन सोशल मीडिया पर हर जगह गोपी की तस्वीरें नजर आईं लोगों ने इस क्यूट डॉगी संग अनुपमा की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया रुपाली गांगुली ने शूट के बाद गोपी की BTS वीडियो शेयर की आपको बता दे कहानी में लीप आने के बाद से शो में चीजें काफी बदल गई हैं कुछ पुराने किरदारों की छुट्टी की गई है वहीं कुछ नए किरदारों को भी जोड़ा गया है शो में कावेरी नाम की गाय और गोपी नाम के डॉगी को शो का हिस्सा बनाया गया है फैंस जानते हैं कि रुपाली गांगुली असल जिंदगी में भी डॉग लवर हैं अब उनकी डॉगीज के साथ यही ट्यूनिंग फैंस को शो में भी देखने को मिलेंगी