सैफ अली खान का घर खरीद चुका है रुपाली गांगुली का ये दुश्मन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sudanshu_pandey,rupaliganguly\Instagram

यहां हम बात कर रहे हैं सुधांशु पांडे की

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

हाल ही में सुधांशु पांडे ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया था

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

उन्होंने अपने पहले घर की बात की और बताया कि स्टार्टिंग में मेरी कमाई कुछ खास नहीं थी

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

मेरा घर चल पान भी मुश्किल था और मैं जल्द पिता बन गया उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास अब घर होना जरुरी है

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

सुधांशु ने कहा कि 2005 में मैंने घर लेने की सोची उस दौरान मैंने खूब काम किया और सेविंग्स की

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

फिर मैंने अपने बाजू वाली बिल्डिंग में एक फ्लैट भी देखा था और मैं ये घर लेना चाहता था

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

सुधांशु ने बताया जिस घर को मैं लेना चाहते थे वो घर सैफ अली खान का था और ये बात मुझे पता नहीं थी

Image Source: actorsaifalikhan,sudanshu_pandey\Instagram

फिर मुझे ये लगा कि तब ये घर तो बहुत महंगा होगा लेकिन थोड़े समय के बाद मैंने वो घर खरीद लिया

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram

सुधांशु ने 31 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा था ये एक 3 बीएचके का खूबसूरत फ्लैट था

Image Source: sudanshu_pandey\Instagram