टीवी की दुनिया में सीरियल अनुपमा TRP चार्ट में टॉप पर रहता है अनुपमा में वनराज की भूमिका निभा रहे सुधांशु पांडे की खूब चर्चा होती है सुधांशु पांडे ने फिल्मी दुनिया से लेकर छोटे पर्दे पर दमदार कलाकारी से अपना नाम काफी रोशन किया है सुधांशु ने अपने स्ट्रगल पीरियड को रिवील किया अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे एक्टर सुधांशु पांडे ने 22 साल तक स्ट्रगलर की जिंदगी जी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में की थी मगर अनुपमा से उन्हें पहचान मिली उन्होंने खिलाड़ी 420,सिंह इज किंग,सिंघम,रोबोट 2.0 और द मिथ अमोंगस्ट अदर्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है सुधांशु ने इमरान हाशमी के संग फिल्म मर्डर में भी काम किया है आज सुधांशु अच्छा पैसा कमाते है और अच्छी लाइफ जी रहे है