अनुराग कश्यप फिल्मों से दूर जा रहे हैं? मुंबई छोड़ने का लिया फैसला!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: anuragkashyap10

मुंबई में लोग अपने सपनों को लेकर आते हैं चाहे वो एक्टर बनने का हो या डायरेक्टर

Image Source: anuragkashyap10

हम बात कर रहे हैं अनुराग कश्यप की जिन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के इंटरव्यू में कहा मैं मुंबई छोड़ रहा हूं

Image Source: anuragkashyap10

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म बनाने का मजा अब खत्म हो गया है

Image Source: anuragkashyap10

अनुराग ने टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वे नए एक्टर को बेहतर एक्टर बनाने के बजाय स्टार बनाने पर तुले हुए हैं

Image Source: anuragkashyap10

अनुराग ने इन एजेंसियों पर यंग एक्टर का फायदा उठाने और असफल होने पर उन्हें छोड़ देने का आरोप लगाया है

Image Source: anuragkashyap10

उन्होंने कहा अब फिल्म शुरू होने से पहले ही यह बेचने के बारे में हो जाती है इसलिए फिल्म बनाने का मजा खत्म हो गया है

Image Source: anuragkashyap10

इस वजह से मैं अगले साल मुंबई छोड़ वहां जाना चाहता हूं जहां मुझे प्रेरणा मिले

Image Source: anuragkashyap10

उन्होंने आगे कहा मैं अपनी इंडस्ट्री से परेशान हूं मैं इस मानसिकता से परेशान हूं

Image Source: anuragkashyap10

अनुराग ने कहा कि मलयामल सिनेमा में काम करना उनके लिए रिफ्रेशिंग रहा

Image Source: anuragkashyap10

वहां एक्टर्स के बीच में कोई ये नहीं दिखाता कि मैं महान हूं सभी एक-दूसरे को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं

Image Source: anuragkashyap10