बेटी आलिया के पॉडकास्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने तीसरी शादी और रिलेशनशिप को लेकर बात की

अनुराग ने बेटी से बात करते हुए कहा- मैं रिलेशनशिप पर्सन नहीं हूं

फिल्मों को लेकर मेरे ऑब्सेशन है

आलिया कश्यप कहती हैं जबसे मैं छोटी थी हमेशा अकेली ही रही हूं

मुझे लगा आपका मां का तलाक हो गया है

आप दोनों अलग लोगों को डेट करोगे तो कम से कम मुझे एक सिब्लिंग तो मिलेगा

बेटी की बात पर अनुराग बोले तुम्हारे पापा एक बच्चे के पिता बनने के लिए बूढ़े हो चुके हैं

अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं

अनुराग कश्यप अपनी लाइफ में दो बार शादी कर चुके है

दोनों से तलाक भी हो गया है