नौ साल की उम्र में इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने झेला था यौन शोषण का दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kalkikanmani

कल्कि कोचलिन की पढ़ाई ऊटी के हरब्रॉन स्कूल में हुई है

Image Source: @kalkikanmani

पढ़ाई-लिखाई के बाद कल्कि थिएटर और एक्टिंग सीखने के लिए लंदन चली गईं

Image Source: @kalkikanmani

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से इस विधा में डिग्री हासिल की

Image Source: @kalkikanmani

बता दें कि कल्कि जब महज नौ साल की थीं, उस वक्त वह यौन शोषण की शिकार हुई थीं

Image Source: @kalkikanmani

इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था

Image Source: @kalkikanmani

इंटरव्यू में कल्कि ने बताया था कि नौ साल की उम्र में उन्होंने अपने से बड़े शख्स को उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत दी थी

Image Source: @kalkikanmani

इसके बाद कल्कि इतना डर गई थीं कि वह नहीं चाहती थीं कि इस बात का पता उनकी मां को लगे

Image Source: @kalkikanmani

कल्कि उस वाकये को अपनी गलती मानती हैं

Image Source: @kalkikanmani

साथ ही, इसे कई साल तक छिपाकर रखने की बात भी कहती हैं

Image Source: @kalkikanmani