कोई भी फिल्म रिलीज होने से पहले उसकी बजट सबसे महत्वपूर्ण होती है

जवान हो या टाइगर 3 , इन बड़ी फिल्मों के भारी भरकम बजट के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं

अनुराग कश्यप ने फिल्म की लागत बढ़ने पर अपने विचार शेयर किए

उन्होंने बताया कि तीन बड़े खानों शाहरुख , आमिर और सलमान सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्ससियस हैं

इन तीनों बड़े सितारों की खासियत है कि वे फिल्म के लिए फीस नहीं लेते

ये तीनों स्टार्स की फिल्मों के शेयर पर हिस्सेदारी रहती है

इससे उनकी फिल्में महंगी नहीं होतीं

शाहरुख खान ने 2023 में पठान, डंकी और जवान जैसी फिल्में रिलीज कीं और बड़ी कमाई की

सलमान को आखिरी बार टाइगर 3 में देखा गया था जो हिट साबित हुई

पर आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर असफल रही

बता दें कि अनुराग कश्यप की वेब सीरीज बैड कॉप 21 जून को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है