अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं

विराट-अनुष्का का अलीबाग में भी एक बेहद आलीशान घर है

कपल अपने इस लग्जरी घर को हॉलिडे होम कहते हैं

चलिए देखते हैं विराट-अनुष्का के इनसाइड होम की तस्वीरें

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीबाग मेंशन की कीमत 13 करोड़ है

विराट-अनुष्का के इस घर में वुडेन डेक के साथ आउटडोर पूल भी है

ये कपल का बेडरूम है जो दिखने में बेहद क्लासी लग रहा है

इसी के साथ हॉलीडे होम में ग्रीन गार्डन है जिसमें फर्स्ट फ्लोर से पूल दिखाई देता है

ये है विराट और अनुष्का का डाइनिंग एरिया जिसे काफी खूबसूरती से सजाया गया है

कपल के पूरे घर में अच्छा वेंटिलेशन है और धूप भी अच्छी आती है

बता दें की इस क्लासी और स्टाइलिश घर को ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने डिजाइन किया है