अनुष्का-विराट बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक हैं

दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है

हाल ही में फ्रेडी बर्डी ने उन दोनों से जुड़ा एक खास किस्सा सुनाया

उन्होंने बताया कि अनुष्का के ऊपर एक बार उन्हें एक कवर स्टोरी लिखनी थी

जितने ज्यादा वो एक्साइटेड थे उतने ही उनके ड्राइवर

उनके ड्राइवर ने कहा कि अनुष्का से वो विराट कोहली से जुड़ा सवाल जरूर पूछें

उन्होंने कहा कि अनुष्का काफी सुन्दर और बातूनी थी

और उन्होंने विराट संग डेटिंग की खबरों को भी मना कर दिया

पर कुछ ही देर में अनुष्का को फोन आया जहां एक शख्स उनसे फ्लर्ट कर रहा था

फ्रेडी ने कहा कि उन्हें पता था कि डिनर प्लान्स और फ्लर्ट करने वाले विराट हैं

जब वो वापिस आए तो उनके ड्राइवर से उनसे विराट से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल सुनकर वे अंदर ही अंदर मुस्कुरा रहे थे पर तभी भी उन्होंने मना कर दिया